November 10, 2024
IMG-20210921-WA0004

जयपुर- प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज भवन पर समाज बंधुओं द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेवाराम जी RAS के रिटायरमेंट पर उनका सपत्नीक सत्कार किया गया तथा श्री सियाराम जी स्वामी का इनकम टैक्स कर्मचारी महासंघ का पुन:महासचिव निर्वाचित किए जाने पर सम्मान किया गया!
इस अवसर पर बी.एल.स्वामी अधीक्षण अभियंता हाउसिंग बोर्ड, जयपुर, महेशचंद्र जी अरडावतिया रिटायर्ड ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, रमेश चंद जी रिटायर्ड एएसआई, पुलिस को माला, साफा, दुपट्टा ओढाकर कर सम्मानित किया!
जे पी रामावत, ओंकार सिंह रिटायर्ड जज, हनुमान नांगल, लक्ष्मण लवादर तथा मूलचन्द वैष्णव, प्रान्तीय अध्यक्ष का समाज बंधुओं की ओर से स्वागत किया गया।

रिटायर्ड आरएसएस अधिकारी सेवाराम स्वामी ने कहा कि में समाज हित के लिए समाज के उत्थान के लिए अब खुलकर कार्य कर सकता हूं पहले में सरकारी सेवा में होने के कारण मर्यादा में बंधा हुआ था! अब समाज के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहूंगा उन्होंने डोली भूमि पर कहा कि लोगों ने यह भ्रांति फैला रखी है की जमीने ठाकुर जी की है! जबकि यह जमीन राजा महाराजाओं ने आजादी से पहले पुजारियों को दी थी कि वह इस जमीन से खेती-बाड़ी कर अपना भरण पोषण कर सके इन जमीनों के मालिक पुजारी लोग हैं! इसके लिए एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी और सभी संगठनों को एक होकर अपनी आवाज को मुखर करना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रांतीय समिति की कार्यकारिणी के अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रामावतार स्वामी, महेश चंद त्यागी, बंकट लाल वैष्णव, दामोदर प्रसाद वैष्णव, नरपत वैष्णव, राजेश वैष्णव मूर्तिवाले, बजरंग लाल वैष्णव, लालचंद स्वामी गोविंदपुरा इत्यादि प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त राजेश वैष्णव एडवोकेट,प्रकाश वैष्णव कुंती, भरत शर्मा तहलका न्यूज़, सुरेंद्र वैष्णव खबरनामा न्यूज़, रामजी लाल वैष्णव वैष्णव शक्ति न्यूज़, राजाराम वैष्णव, चम्पालाल वैष्णव, मुकेश वैष्णव, गिर्राज वैष्णव निवाई, महावीर वैष्णव DCM, महावीर वैष्णव मानसरोवर, के.के. शर्मा, राजीव वैष्णव, एडवोकेट हेमलता वैष्णव, मंजू वैष्णव, संतोष वैष्णव, सरोज वैष्णव, गुलाब देवी वैष्णव, रामेश्वरी देवी वैष्णव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारिणी सदस्यों तथा कुछ अन्य गणमान्य समाज बंधुओं ने स्वयं के द्वारा एकत्रित धनराशि के खर्च पर किया।

प्रांतीय अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया ।

तहलका डॉट न्यूज