September 20, 2024

रीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क आवास और भोजन व्यवस्था

जहा सभी समाज अपने अपने समाज के बच्चो के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था कर रहे है वही गणपति टैंट हाऊस के संचालक नवीन जी सैन और सैन समाज की सराहनीय सोच चर्चा का विषय बन गयी।

बिजयनगर:(अनील सैन)
26 सितम्बर 2021 में हो रही रीट आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सैन समाज के ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जो दूसरें जिलों के है अथवा उपखंड में जो बाहर से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं तथा जिनका केन्द्र बिजयनगर व आसपास के केन्द्र पर आया हो उनको ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।

अभ्यर्थी स्वयं के मोबाइल से 24 / 9/ 2021 शाम तक एडमिट कार्ड वाट्सअप करके ,सूचना देकर निर्धारित व्यवस्था स्थान पर निशुल्क रुकने व भोजन की व्यवस्था प्राप्त कर सकते है।

व्यवस्थापक गण से सम्पर्क करें

नवीन सैन(गणपति टैंट हाऊस):(8233526895)

अनील सैन (तहलका डॉट न्यूज, संवाददाता)
(6376595677)

सुबोध सैन (7662416595)

मुकेश सैन (ठेकेदार) 9828426142

सत्यनारायण सैन (9251958421)

तहलका डॉट न्यूज