September 19, 2024

रीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क आवास और भोजन व्यवस्था

जहा सभी समाज अपने अपने समाज के बच्चो के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था कर रहे है वही पूर्व पालिका अधियक्ष धनराज गुजर की सराहनीय सोच चर्चा का विषय बन गयी।

रीट अभ्यार्थियों के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने की रहने, खाने पीने की व्यवस्था


गुलाबपुरा: 26 सितम्बर 2021 में हो रही रीट आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सर्व समाज के ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जो दूसरें जिलों के है अथवा उपखंड में जो बाहर से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं तथा जिनका केन्द्र गुलाबपुरा व आसपास के केन्द्र पर आया हो ठहरने की सुविधा देवनारायण मन्दिर, गुलाबपुरा उपलब्ध कराई गई है ।

महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है

अभ्यर्थी स्वयं के मोबाइल से 24 / 9/ 2021 शाम तक एडमिट कार्ड वाट्सअप करके ,सूचना देकर निर्धारित व्यवस्था स्थान पर निशुल्क रुकने व भोजन की व्यवस्था प्राप्त कर सकते है*

आवास व भोजन व्यवस्था स्थान
खेड़ा चोसला, देवनारायण मंदिर, गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा

व्यवस्थापक गण से सम्पर्क करें

हरीश शर्मा 9468607145
7014505288

विनोद मेवाड़ा 9414406206
7568578934

राजु वर्मा:- 9982188515

तहलका डॉट न्यूज़ (प्रशांत काबरा)