अवैध बजरी परिवहन कर रहे 4 डंपर किए जब्त; 6 लाख 63 हजार 550 रुपए का जुर्माना लगाया
रियांबड़ी
जिले में लम्बे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन व अवैध बजरी परिवहन मामले में माइनिंग विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूणी नदी क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन कर रहेल 4 डंपरों को जब्त किया है। फिलहाल माइनिंग टीम ने सभी डंपर मालिकों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए डंपरों को जब्त कर 6 लाख 63 हजार 550 रुपए का जुर्माना किया है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद डम्पर चालकों व बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
माइनिंग सर्वेयर सतीश सिंह ने बताया कि पादूकलां व थांवला थाना क्षेत्र के लूणी नदी इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इस दौरान माइनिंग टीम के दबिश की भनक लग जाने से अवैध बजरी माफिया और उनके गुर्गों के साथ सभी वाहनों के चालक मौके से भाग गए। माइनिंग टीम ने अवैध बजरी परिवहन के लिए आये सभी 4 डंपरों को जब्त कर लिया। जब्त वाहनों में अवैध बजरी भरी हुई थी। कार्रवाई के बाद जब्त सभी वाहनों को पुलिस ले थाने में भिजवाया गया और माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 लाख 63 हजार 550 रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
तहलका डॉट न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर