जयपुर: सम्भाग राजस्थान के हरिकथा योजना के प्रशिक्षण केंद्र जयपुर में व्यास कथाकरो के प्रशिक्षण के लिये प्राथमिक वर्ग का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ जिससे 40 प्रस्तावित व्यास कथाकार उपस्थित रहे ।तथा जयपुर प्रशिक्षण केंद्र की आयोजन समिति उपस्थिति रही एवं सभी प्रस्तावित कथाकार सभी को पूज्य महाराज श्री बाल मुकुंद जी (हाथोज धाम दक्षिण हनुमान मंदिर,जयपुर)का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तथा स्वागत भाषण श्रीमति शोभा गुप्ता जी(केंद्रीय प्रतिनिधि एवं प्रभाग सह सचिव) का रहा ।
सभी का सम्मान किया तथा सभी नवीन व्यासकथाकरो के लिये आवश्यक सामग्री सभी को महाराज जी के द्वारा आशीर्वाद के रूप में उपलब्ध कराया वर्ग की भूमिका श्रीमान उत्तमसिंह जी ने सभी को एकल अभियान समझाया तथा इस वर्ग की भूमिका स्पष्ट की तथा हरिकथा योजना के कार्य एवम लक्ष्य भी तय किया गया। राजस्थान में 150 व्यास तैयार करने है इसके लिये जयपुर में एकल भवन में प्रक्षिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है । तथा सभी का परिचय सम्मान का कार्य राजस्थान सम्भाग अभियान प्रमुख श्री प्रताप जी द्वारा संचालन किया और नगर संगठन के पदाधिकारी एवं महिला समिति भी उपस्थिति रहे ।
संभाग वनवासी रक्षा परिवार फॉउंडेशन ,जयपुर की समिति अध्यक्ष श्री मान पर्वत सिंह भाटी सहित अन्य गण मान्य समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे ।नगर संगठन के अध्यक्ष श्रीमान ज्योतिमहेश्वरी द्वारा अंत मे सबका आभार व्यक्त किया ।
तहलका डॉट न्यूज