जयपुर-विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने जमीन जिहाद का मुद्दा उठाया। मालपुरा से भाजपा विधायक कन्हैयालाल ने कहा कि मालपुरा अतिसंवेदनशील कस्बा है। यहां 1950 से लेकर अब तक हुए सांप्रदायिक दंगों में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मालपुरा में समुदाय विशेष के लोगों ने जमीन जिहाद चला रखा है। इसके तहत हिंदुओं की जमीन महंगे दामों में खरीदी जाती हैं और फिर आसपास के लोगों को परेशान किया जाता है।कन्हैयालाल ने कहा- मालपुरा में जमीन जिहाद के कारण हालात खराब हो चुके हैं। समुदाय विशेष के लोग हिंदू परिवारों को प्रताड़ित कर रहे हैं। बहन बेटियों पर अश्लील इशारे करते हैं। घरों पर हड्डियां फेंकते हैं। मालपुरा से अब तक 600 से ज्यादा हिंदू परिवारों का पलायन हो चुका है। पिछले दिनों प्रताड़ित लोगों ने मालपुरा एसडीएम को ज्ञापन देकर जमीन जिहाद रोकने की मांग की तो ज्ञापन लेने तक से इनकार कर दिया गया। सरकाार को इस मामले में समय रहते एक्शन लेना चाहिए। अन्यथा वहां हालात विस्फोटक हो जाएंगे।