जयपुर- राज्य में घटने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल होते हैं घायल लोगों की मदद करने के लिए आमजन आगे नहीं आता है! सभी लोग एंबुलेंस व पुलिस का इंतजार करते रहते हैं इस कारण घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो जाती है! ऐसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने नई योजना शुरू की है इस योजना में गंभीर रूप से घायलों को जल्द से जल्द अपने संसाधन से हॉस्पिटल पहुंचाने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार 5 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से किसी तरह की कोई पूछताछ पुलिस नहीं कर सकेगी साथ ही मदद करने वाले व्यक्ति से हॉस्पिटल में घायल व्यक्ति के इलाज के लिए किसी तरह का पैसा भी नहीं लिया जाएगा सामान्य घायल होने वाले व्यक्ति की मदद करने वाले को केवल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा!