November 25, 2024
IMG-20210914-WA0010

गुलाबपुरा: गुलाबपुरा स्थानीय चिकित्सालय में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। यहां आने वाले मरीज और उनके परिजनों को बैठने की तक की व्यवस्था नहीं है। चाहे पंजीयन कराना हो, या डॉक्टर को दिखाना हो, मरीज को खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय चिकित्सालय में रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं। लेकिन इनको बैठने की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन ने की है, न ही इस ओर ध्यान दे रही है।

वही अस्पताल परिसर में इन दिनों हो रही बारिश से जलभराव हो गया है। गंदा पानी से होकर मरीजों और कर्मचारियों को अस्पताल में आना-जाना पड़ता है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी परिसर में ही जमा हो जाता है। पानी और कीचड़ की वजह से मरीजों और तीमारदारों के कपड़े खराब हो जाते हैं वही उल्टी दस्त पेट दुखना जैसी कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है।जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है।

परंतु न ही चिकित्सा विभाग न नगर पालिका प्रशासन इस बारे में ध्यान दे रही है।जिससे आने वाले दिनों में अस्पताल की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।

तहलका डॉट न्यूज
(प्रशांत काबरा)