November 25, 2024
new_logo_final_size (1)

जयपुर-अभिभावक संघ द्वारा विगत 18 महीनों से कोरोना संक्रमण काल के समय में फीस कटौती को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। अभिभावक संघ के पदाधिकारी ईशान निर्मल ने आरोप लगाया कि मनीष विजयवर्गीय अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए आंदोलन को गुमराह करने का कार्य कर रहे है।उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन फीस माफी, ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने, टीसी की अनिवार्यता समाप्त की जाए लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अभिभावकों को गुमराह कर दो-तीन दिन पहले भाजपा कार्यालय मैं जाकर भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को गुमराह कर इस आंदोलन को दिशाहीन करने के लिए एक नया बिंदु जुड़वा दिया

शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद करना अभिभावक संघ का तो एक ही मुद्दा है फीस कटौती, ऑनलाइन क्लासेज लगातार जारी रखना और टीसी की अनिवार्यता समाप्त करना पर कुछ असामाजिक तत्व जिनके पास कोई संख्या बल नहीं है आंदोलन को दिशाहीन करने का प्रयास कर रहे हैं।हम लोग कल राज्य के पालनहार मुख्यमंत्री जी को फूल भेंट कर के सभी अभिभावकों की बच्चों की तकलीफ मुख्यमंत्री जी को बताने जा रहे हैं हम मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर रहे हैं और वह लोग धमकी दे रहे हैं अखबारों में छपवा रहे हैं और आंदोलन में फूट डालने का कार्य कर रहे हैं।ईशान निर्मल ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह गुमराह ना होते हुए किसी की बातों में ना आते हुए कल के आंदोलन को सफल बनाएं शांतिपूर्ण तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री जी को गुलाब का फूल भेंट कर अपनी समस्या से अवगत कराएं।

Tehelka news