November 25, 2024
IMG-20210911-WA0022

अजमेर। (शेर सिंह )देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा से ठीक पहले एक गिरोह का खुलासा होने पर अब इस पर पुलिस सतर्क और चौकन्नी हो गई है।

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर द्वारा परीक्षा से एक दिन पूर्व फर्जी परीक्षार्थी बैठाने वाले गिरोह का खुलासा करने के बाद अब पुलिस और सतर्क और चौकन्नी हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसी भी रविवार को नीट परीक्षा में निगरानी बनाए रखेगी और प्रयास करेगी कि किसी संभावित मुन्नाभाई पकड़ा जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा रविवार को एक पारी में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी जिसके लिए परीक्षा एजेंसी की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। अजमेर जिले में 19 परीक्षा केंद्र गठित किए गए है जिनमें 6808 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने अजमेर, कोटा, दिल्ली आदि में नीट/जेईई परीक्षा पास की गारंटी तीस लाख रुपए में देकर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के गिरोह का खुलासा कर शुक्रवाार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

तहलका डॉट न्यूज