जयपुर (डॉ.अमर सिंह धाकड़)- नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 हेतु ब्लॉक झोटवाड़ा के राजकीय एवम निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला आज निवारू रोड पर N B F सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता रामेश्वर लाल और नरेंद्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा ( शहरी एवं ग्रामीण ) ने की।कक्षा 3,5, 8 एवम कक्षा 10 के विद्यार्थियों के ऑनलाइन एवम ऑफलाइन अधिगम की गुणवत्ता की जांच हेतु 12 नवंबर 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। राज्य स्तर पर इस परीक्षा की नोडल एजेंसी RSCERT उदयपुर है ।लर्निंग आउटकम आधारित इस परीक्षा की कार्य प्रणाली की जानकारी दिनकर शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सरोज पूनिया, गोवर्धन लाल देवत, सुनीता चौधरी, रमाशंकर शर्मा , मंजू सिंह डाइट गोनेर एवम ब्लॉक झोटवाड़ा के 18राजकीय एवम 6 निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।