- एलबीएस कॉलेज छात्रावास में “मां का श्रृंगार” अभियान के तहत पौधे लगाकर किया धरती मां का श्रृंगार
- उपासना सेवा समिति व उर्मिला बिल्टेक प्राईवेट लिमिटेड के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम आयोजित
कोटपूतली(संजय जोशी) उपासना सेवा समिति के कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट के.के शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही प्रकृति के लिए सार्थक नहीं है बल्कि उनकी सुरक्षा वह देखभाल भी प्रत्येक व्यक्ति की अहम जिम्मेदारी है । एडवोकेट शर्मा कस्बे के एलबीएस छात्रावास नंबर 1 में उपासना सेवा समिति व उर्मिला बिल्टेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित मां का श्रंगार अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोल रहे थे ।वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसर एस.पी सिंह व हॉस्टल वार्डन भरत लाल मीणा ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक उत्तम उपहार दे सकते हैं।
कार्यक्रम के तहत जहां छात्रावास में अशोक,कदम, क्रिसमस ट्री , गुड़हल, नींबू सहित विभिन्न किस्मों के21 पौधे लगाए गए वही पेड़ों की सुरक्षा के लिहाज से सभी पेड़ों के ट्री गार्ड भी लगाए गए। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी समिति की ओर से कॉलेज प्रशासन को विभिन्न किस्मों के151 पौधे उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उपासना सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा व कार्यक्रम संयोजक नवनीत शर्मा ने मां का श्रृंगार वृक्षारोपण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अब तक 4000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं वहीं 2000 पौधों का वितरण किया जा चुका ।
इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार मीणा,उपासना सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ स्टेनोग्राफर मोहम्मद रशीद खान,हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पंखी राम मीणा, अन्तेश मीणा,विक्रम गुर्जर , योगवीर आर्य,नरेश ,जिलेसिंह, चेतन ,सुरेश ,अमित,अरुण , राहुल व जगदीश बाकोलिया सहीत अन्य लोग मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज