September 21, 2024

कोटपूतली(संजय जोशी) कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 4954 लोगों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई। बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि कोरोना की कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय खुराक लगाई गई।

जिनमें बनेठी में 308, चिमनपुरा में 302, भौनावास में 300, दांतिल में 300, देवता में 240, गोनेड़ा में 329, कल्याणपुरा में 193, कारौली में 300, रघुनाथपुरा में 300, राजनौता में 317, सरदार जनाना अस्पताल में 300, शुक्लावास में 305, नारेहड़ा में 500, राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में 300, नागाजी की गौर शहरी पीएचसी पर 660 लोगों के टीके लगाये गये। वहीं कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में 102 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये।

तहलका डॉट न्यूज