कोटपूतली (संजय जोशी)
नारेहड़ा की आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीय पर महिला एवं बाल विभाग विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के द्वितीय सप्ताह के प्रथम दिवस पर सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कोटपूतली के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया।
इस दौरान बच्चों का वजन, लंबाई लेकर शारीरिक वृद्धि का आकलन करते हुए स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों का विकास जारी रखने की जानकारी दी तथा पोषण भोजन के बारे में जागरूकता के लिए स्लोगन एवं लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। दूसरी ओर मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती महिला बनने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की ओर से तीसरी किस्त के बकाया फॉर्म को पूरा करवाया और लाभ देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी द्वारा गृह भ्रमण कार्य भी किया गया।
इस मौके पर नारेहडा बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू मीणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षक वीणा सेहरा, आशा शर्मा, संतरा यादव, किरण, सुमन चौधरी, मीना, मंजू देवी,सुनीता मान, राजेंद्र यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा, संतोष, मीरा, रेखा, आशा सहयोगिनी शारदा किरण आदि उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज