November 24, 2024
IMG-20210904-WA0026

मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली (संजय जोशी)- विश्वविधालयों के अध्ययन व परीक्षा शुल्क में राहत दिये जाने की माँग को लेकर शनिवार को छात्रनेता दीपक गुर्जर की अगुवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय की प्राचार्या प्रो. रेणू माथुर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अक्षय जाँगिड़, मनोज मुक्कड़, सचिन गुर्जर, हेमंत जांग toल, राजेश, कमल गिराटी, विक्रम रावत, नरेश रावत, सुरेन्द्र मीणा, प्रदीप कसाना, अजीत, मनोज, सुनील, जोगेन्द्र आदि ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने से आमजन के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। लोग अपनी मुलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं कर पा रहे है। विधार्थी वर्ग भी बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में दो वर्षो से बंद प्रदेश भर के महाविधालयों का कोई भी भौतिक उपयोग नहीं हुआ है। जिसको लेकर विश्वविधालयों द्वारा वसूली गई फिस लौटाई जायें या फिर वर्तमान सत्र में समाहित किया जायें। अगले सत्र में प्रमोट किये गये विधार्थियों का परीक्षा शुल्क वापस लौटाया जायें। तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए ऑनलाईन कक्षाओं के पाठ्यक्रम की व्यवस्था को मजबुत बनाया जायें। ज्ञापन में जेएनयु जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन विधार्थियों के निलम्बन आदेशों को वापस लेने के साथ-साथ सभी माँगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।

Tehelka news