September 21, 2024

जयपुर- दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में शनि प्रदोष पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर बालाजी महाराज को चमेली के तेल से अभिषेक कर सिंदूर युक्त चोला चढ़ा कर नई पोशाक धारण कराई गई एवं पुष्पो से बालाजी महाराज की भव्य झांकी सजाई गई!

स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर 108 तुलसी दल पर चंदन से श्री राम नाम अंकित कर माला बालाजी महाराज को धारण कराई गई! स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि इस विशेष स॑योग के शुभ अवसर पर शिव की आराधना करने से किसी भी ग्रह दोष पीड़ा से जातक परेशान हो उन्हें तकलीफों से निजात मिलती है! शनिवार के दिन पुष्य नक्षत्र में संध्या काल में हनुमान जी के तिल के तेल का दीपक जलाकर लड्डू लो॑ग, पान चढ़ाकर हनुमान जी की विशेष आराधना, हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान जी के 12 नाम का जप करने से मनुष्य के सारे संकट समाप्त हो जाते हैं घर में सुख शांति समृद्धि का वास होता है!

Tehelka news