September 21, 2024

शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगें टीके

कोटपूतली (संजय जोशी) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर क्षेत्र में निरन्तर कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी 280 लोगों के कोविड-19 के टीके लगाये गये। बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम दांतिल में 280 लोगों के कोविड-19 के टीके लगाये गये। वहीं कोविड-19 की जाँच हेतु आरटीपीसीआर से 28 व एन्टीजन किट से 17 सैम्पल लिए गये। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में 40 संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनके रैंडम सैम्पल लिए गये।

शनिवार को भी होगा टीकाकरण का आयोजन :- बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि शनिवार को रायकरणपुरा, टोरडा, देवता, मोलाहेड़ा, चुरी, कैरोड़ी, कांसली, कुजोता, शुक्लावास, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल व सरदार जनाना अस्पताल के स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय दोनों डोज लगाई जायेगी। इसी प्रकार यूपीएचसी नागाजी की गौर व भौनावास पर कोवैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जायेगी।