November 24, 2024
new_logo_final_size

जयपुर-राजस्थान में REET अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। 26 सितंबर को प्रदेशभर में होने जा रही परीक्षा के दौरान 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी रोडवेज बस में फ्री में सफर कर पाएंगे।
महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिले के नजदीक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में करीब 4 हजार से ज्यादा केन्द्रों पर REET का आयोजन होगा। इसके लिए सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधे घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा। सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। जिलें में परीक्षा को पारदर्शी करवाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, कमेटी यह सुनिश्चित करेगी। साथ ही, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की बेईमानी न हो।

Tehelka news