November 24, 2024
IMG-20210901-WA0041

40 करोड़ रुपयों की लागत से 25 किमी लंबी एमडीआर सड़क का निर्माण

विकास कार्यों को मिलेगी तीव्र गति, पिछले 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त थी सड़क

कोटपूतली(संजय जोशी) निकटवर्ती प्रागपुरा कस्बे को अलवर सीमा के ग्राम पांछूडाला से जोड़ने वाली 25 किमी लंबी एमडीआर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर दोनों ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया। उल्लेखनीय है क्षेत्रवासी पिछले लगभग 10 वर्षों से उक्त सड़क के क्षतिग्रस्त होने से परेशान थे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उक्त सड़क को ओडीआर से एमडीआर में परिवर्तित किया गया था। जिसके बाद इस 25 किमी सड़क के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपयों की राशि स्वीकृत हुई थी।

पूर्व में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारहेड़ा से पावटा तक कि 25 किमी लंबी सड़क का निर्माण एमडीआर सड़क योजना में लगभग 57 करोड़ रुपयों की लागत से किया गया था। अब इसी खंड की सड़क को वाया भूरी भड़ाज प्रागपुरा से लेकर अलवर जिले के सीमावर्ती ग्राम पांछुडाला तक बनाया जा रहा है। सड़क के निर्माण के बाद सीकर से आने वाले वाहनों को अलवर तक आवागमन सुलभ हो सकेगा। राज्यमंत्री प्रतिनिधि मधुर यादव ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से विकास कार्य तीव्र गति से होंगे साथ ही उक्त मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामीणों को भी सुविधा होगी।

तहलका डॉट न्यूज