रियां बड़ी-पचायत समिति परिसर में उपप्रधान गोविंद करण डांगा के नेतृत्व में मेड़ता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी(2018) श्रीमती सोनू चितारा चौधरी व मेड़ता के पूर्व प्रधान रहे कैलाश मंडा की उपस्थिति में पानी बिजली व शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी गई। राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण पर बैन हटाने से कई वर्षों से अन्य जिलों में कार्यरत अध्यापकों ने सबसे ज्यादा स्थानांतरण करवाने के आवेदन दिए।
उपस्थित समूह को श्रीमती सोनू चितारा चौधरी , उपप्रधान गोविंद करण डांगा , मेड़ता के पूर्व प्रधान कैलाश मंडा संयुक्त ने संबोधित करते हुए जोशीले अंदाज में कहा कि आपका काम सीनियर नेताओं के सानिध्य में शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कालू खां ठेकेदार पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष माणकचंद पाराशर संगठन महामंत्री रामनिवास भाटी पूर्व प्रधान राजूराम माली सरपंच संघ अध्यक्ष हरसुख राम ककडावा क्षेत्रीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
तहलका.न्यूज़
संवाददाता: (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी नागौर