हिमाचल प्रदेश मे 15 अगस्त को माउंट यूनाम 20000ft पर भारतीय तिरंगा लहरा कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया काफी मौसम खराब होने के बाबजूद हिम्मत नही हारी लगातार चढ़ते चले गए प्रताप सिंह का कहना है कि सुरवाती दिनो में तबियत खराब हो गई थी मौसम के कारण लेकिन उनका सपना सिर्फ तिरंगा 15 अगस्त को चोटी पर लहराना था और आखिरकार चोटी फतह कर ही ली प्रताप सिंह ने इसे पहले लेह लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी माउंट स्टॉक कांगड़ी, उत्तराखंड की केदारकांठ ओर मनाली की पतलसु चोटी पर भी विजय पाई है जल्द ही यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी फतह करेगे
इस सफलता का श्रय प्रताप ने अपने माता पिता
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक् विपिन सैनी व नूर मोहम्मद और
विधायक एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को दिया है