पशुपालकों द्वारा छोड़े गए बछड़े ,गायें, और सांड शाम के समय पुलों और सड़कों के किनारे आराम फरमाती है। रात के समय अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहन इन्हें टक्कर मारकर चले जाते है। ऐसे ही वाहनों की चपेट में आने से आए दिन हादसा होता रहता है।
जुना गुलाबपुरा के तेजाजी चौक में बुधवार को लावारिस सांड के घायल हो के रोड पड़े होने पर पूर्व पार्षद रामधन जाट, समाज सेवी के. डी. मिश्रा, पहलाद राय, संजय, और संदेश राठी ने अपने खर्च पर गायल सांड का उपचार कराया।
तहलका डॉट न्यूज (प्रशांत काबरा)