जयपुर- स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर परम एलिगेंट मैं राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह में मुख्य अतिथि राखी राठौर पार्षद वार्ड नंबर 61 व राधेश्याम बोहरा पार्षद वार्ड नंबर 56 , नीरज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार , संजय शर्मा विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता प्रमुख जयपुर आदि उपस्थित रहे जिसमें पूरन मंडा ने आज के प्रोग्राम की अध्यक्षता निभाई एवं इस पूरे प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए डॉ. शेषअवतार शर्मा ने सफल मंच संचालन किया ।
साथ ही साथ इस प्रोग्राम को बेहतरीन और सफल बनाने के लिए साहिल बंसल ,अनिल अग्रवाल, सोनू सचदेवा ने कड़ी मेहनत की और प्रोग्राम को सफल बनाया इस प्रोग्राम में परम के काफी बच्चों ने एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मुख्य अतिथियों से उपहार स्वरूप गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी प्राप्त की इस प्रोग्राम को सफल बनाने वाले सभी को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया गया एवं कोरोना काल में दिन रात एक कर के बिना किसी विलंब के मरीजों की सेवा में तत्पर डॉ. शेषअवतार शर्मा एवं डॉ.खालिद भाई को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया गया इस प्रोग्राम का समापन मीठी-मीठी यादों और मिठाइयों के साथ किया गया इस प्रोग्राम में निम्नलिखित महानुभावों ने हिस्सा लिया
गौरवी साहू (गणेश वंदना) , महेश खंडेलवाल (देशभक्ति गीत)
पलक शर्मा (देशभक्ति गीत)
विहान शर्मा (नृत्य)
परी अग्रवाल (कविता)
.इशानी शर्मा (पी.गीत)
गुरवीन सिंह (पी. सांग)
आराध्या दत्त (भाषण)।
अंशु झा (कविता)
वृतिका खंडेलवाल और युक्ति अरोड़ा (नृत्य)
आकाश राज सिंह (पी. सांग)
पूजा बंसल (गीत)
अथर्व शर्मा (पी. सांग)
. नम्या बजाज (नृत्य).शिवम (नृत्य) माधवी,भर्ती राठौड़, अंशु झा मौजूद रहे