November 24, 2024

कोटपूतली(संजय जोशी)आगामी 26 अगस्त को कोटपूतली सहित जयपुर जिले की 6 पंचायत समितियों के सदस्य पद व जिला पार्षद के मतदान प्रस्तावित है। पंचायती राज ईकाईयों के उक्त चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल
को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। वहीं इसको लेकर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों व कार्मिकों का कोरोना वैक्सीन लगवाया जाना निर्धारित कर दिया गया है।

साथ ही चुनाव व चुनावी प्रचार के दौरान कोविड गाईडलाईन
का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। वहीं दूसरी ओर इस सम्बंध में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव व बीडीएम पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत को पत्र लिखकर मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक फोगिंग करवाये जाने की माँग भी की है। पत्र में लिखा है कि
पंचायत चुनाव के दौरान कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

बारिश का मौसम होने के कारण जल भराव से डेंगु, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि के फैलने की आशंका है। इसको देखते हुए जल्द से जल्द फोगिंग करवाई जायें।

तहलका डॉट न्यूज