नागौर/जोधपुर। न्यायिक क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं राजस्थान की जनता को समर्पित करने वाले सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डॉ लक्ष्मणदत किराडू का शनिवार को नागौर स्थित मूण्डवा रोड़ पंवार कृषि फॉर्म में नागौर की जनता द्वारा भव्य नागरिक अभिनन्दन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विशेष प्रबुध एवं गणमान्य लोगो ने हर्षोल्लाष से डॉ किराडू का स्वागत किया। नागौर क्षेत्र में रहते हुए किये गए न्यायिक कार्यो की प्रशंसा की ओर उनके जनक्रिय न्याय करने की प्रणाली ओर छवि का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखराम सोलंकी भूतपूर्व अध्यक्ष नागौर अरबन कॉ-ओपरेटिव बैंक नागौर एवं नन्दी गौशाला संचालन, पुर्व अध्यक्ष पुष्करणा समाज राजकुमार व्यास, डॉ. शौकत खां वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, जेठमल गेहलोत लॉयन्स क्लब नागौर, घनश्याम सर्वेराज्य निदेशक, श्रीमति चन्द्रकला व्यास सदस्य उपभोक्ता संघ अधिवक्ता, श्रीमति सविता चौहान रेवन्यू बोर्ड मंच पर उपस्थित रही। जिन्होने अलग-अलग रूप से मुख्य अतिथि डॉ. एल.डी. किराडू के कार्यों की प्रशन्सा की।
मुख्य अतिथि डॉ. एल.डी. किराडू का स्वागत किया गया उन्होने अपने सम्बोधन में सरकार से सेवानिवृत होने के बाद अपने जीवन का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज की सेवा का बिड़़ा उठाया ।
समारोह में अन्य उपस्थित इसके अलावा डॉ. किराडू ने अपने सभी सेवानिवृत व्यक्तियों को संगठित करने व अधिक से अधिक जनता को कानून के बारे में जानकारी कराने का प्रयास व उसके बारे में अवगत करवाया। न्यायिक प्रशासनिक सेवा में सफल होने के लिए सफलता का गुर सिखाते हुए 17 -18 घण्टे परिश्रम का ज्ञान दिया। नागरिक अभिनन्दन व सम्मान में डॉ. शौकत खां द्वारा अभिनन्द व भाषण किया गया व सुखराम व राजकुमार व्यास ने मालाअर्पण व अभिनन्दन पत्र डॉ. किराडू को भेंट किया । साफा सुखराम सोलंकी ने पहनाया व नागरिकों द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप मे जेठमल गेहलोत ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया तथा मालाअर्पण सभी मंचासीन व्यक्तियों की विशाल संख्या में स्वागत किया गया। मंच का संचालन डॉ. पवन श्रीमाली अधिवक्ता नागौर द्वारा किया गया।
विशेषगण नागरिकों में मांगीलाल पंवार डीडवाना वाले, भीखमचन्द शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता ओर आईदान भाटी पुर्व प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता नागौर, बिरदीचन्द सांखला, अनिल बांठिया, मोतीलाल चन्देल, हरकचन्द देवड़ा, पवन काला पूर्व मैनेजर वर्तमान पीएलए सदस्य नागौर, शाकिर हुसैन राज्य एग्रो, धमेन्द्र पंवार पार्षद, कैलाश व्यास, आशुतोष पुरोहित, मोहित व्यास, रमेश नागौरा, श्रवण खटीक पिन्टू सोलंकी, प्रकाश नागौरा, सुरेन्द्र सांगवा, नत्थुजी मिस्त्री आयोजन में सम्मिलित हुए ।
तहलका डॉट न्यूज