पावटा(जयपुर )शशि कांत शर्मा
कस्बा पावटा मे शुक्रवार सवेरे दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से रूपये चोरी होने की वारदात सामने आयी! जानकारी के अनुसार कस्बे के एसबीआई बैंक के पास स्थित बालाजी जनरल स्टोर पर दुकान मालिक अशोक मंगल दुकान खोलकर बैठा था तभी एक ग्राहक दुकान पर आया तथा दुकान मालिक गल्ले से उठकर पीछे सामान लेने चला गया तब ही एक अज्ञात व्यक्ति गल्ले से 21500 रुपये निकालकर फरार हो गया! दुकानदार ने गल्ले मे रखे रुपये चैक किये तो नही मिले!
दुकानदार ने घटना की सूचना प्रागपुरा थाने को दी,थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी तुरन्त मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लेते हुए मामला दर्ज किया! पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दिनदहाड़े चोरी की वारदात करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया! जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से माल व मुलज़िम की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा व वृत्ताधिकारी कोटपूतली दिनेश यादव के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीम का गठित कर रवाना की !
जिसपर गठित टीम ने सूझबूझ के साथ काम लेते हुए 2 घण्टे में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी सुरेश पुत्र बाबूलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भाण्डा की ढाणी तन बड नगर थाना प्रागपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया! जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई सफलता की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र व नगद पुरुस्कार की घोषणा की।
तहलका डॉट न्यूज