भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यह एक बार फिर से साबित हो गया है।
गुलाबपुरा: गुणवत्ता व भ्रष्टाचार मुक्त ,टेंडर करने की बात कहने वाले ,आज जनता के सामने आ चुकी है। बेहद घटिया निर्माण सामग्री से 10 दिनों पूर्व, 29 मील चौराहे पर ,श्री राम प्रवेश द्वार के पास निर्माण की गई सड़क, 3 दिन भी नहीं चल पाई और उसमें आधा आधा फिट के गड्ढे हो गए सड़के टूट गई।
और नेता होर्डिंग और पोस्टरो में,अपने भाषणों में, बखान कर रहे हैं कि, गुलाबपुरा के अंदर गुणवत्ता व भ्रष्टाचार मुक्त और अच्छी क्वालिटी से निर्माण कार्य हो रहे हैं।
मशीनो से सड़कों की जांच करवा कर ,जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा हैं।
आज गुलाबपुरा शहर की मुख्य प्रवेश सड़क, 29 मील चौराहे पर बेहद घटिया सामग्री के निर्माण से बनी सड़क,बनने के तीन दिनों के भीतर ही, बिल्कुल टूट-फूट हो चुकी है। लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा है।लोग मन ही मन कांग्रेस नेताओं को कोस रहे हैं ।आज गुणवत्ता की बात कहने वाले नेताओं के पास शब्द नहीं रहे हैं।
गुलाबपुरा शहर के अंदर के वार्डो की हालत बेहद खराब है।
क्या नगर पालिका प्रशाशन बताएंगे कि,वह निर्माण कार्यो में किस तरह की क्वॉलिटी मेंटेन कर रहे हैं की, लाखों रुपए खर्च कर 10 दिनों पूर्व बनाई गई सड़क 3 दिन भी नहीं चल पाती है ।
लोग पिछेलके बोर्ड को आज भी याद कर के प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे है ।भारतीय जनता पार्टी मांग करती है की,10 दिनों पूर्व बनी सड़क 3 दिन में टूट जाए ऐसे घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।।
तहलका डॉट न्यूज (प्रशांत काबरा)