जयपुर- कोटपुतली के गांव गोपालपुरा के सूबेदार मेजर शंभू दयाल गुर्जर के बेटे और बेटी ने शिमला में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। भाजपा नेता दिनेश कमांडेंट ने बताया कि सूबेदार मेजर साहब के दोनों बच्चे आर्मी स्कूल जयपुर में पढ़ते हैं। बड़ी बेटी पूनम 13 साल की नवी कक्षा में और छोटा बेटा अजय छठी कक्षा में है जो 11 वर्ष का है। दोनों बच्चों ने राजस्थान स्टेट को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है। दोनों ने ही अपने-अपने आयु वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है,
जो की बहुत ही अधिक महत्व की बात है। इससे यह साबित होता है कि कोटपूतली क्षेत्र में खेल की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि समय पर बच्चों की प्रतिभाओं को पहचाना जाए और सुविधाऐं विकसित की जाएं तो इस क्षेत्र से राष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार से गोपालपुरा के बच्चे उभर के आए हैं और अपनी तहसील और मां बाप का नाम रोशन किया है। यही बच्चे बड़े होकर राष्ट्रीय खेलों के अलावा एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेलों में तमगे हासिल करने में किसी से पीछे नहीं रहेंगे।