April 25, 2024

जोधपुर-एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर जिले की कूरु गांव की पटवारी सीमा रामावत को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के डीआईजी विष्णु कांत ने बताया कि आज जालौर के निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीमा रामावत को गिरफ्तार किया है। सीमा रामावत कुछ दिनों से एसीबी के रडार पर थी। उसके खिलाफ 11 अप्रैल को शिकायत मिली थी शिकायत का सत्यापन उसके निवास पर हुई बातचीत के आधार पर किया गया। एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।

सुरेश कुमार जाट ने एक पत्थर खदान को इंदू खान से खरीदा था। इसके लिए उसे मौका रिपोर्ट की आवश्यकता थी। उसने पटवारी सीमा रामावत से संपर्क किया सीमा ने रिपोर्ट बनाने के लिए 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत सुरेश कुमार ने एसीबी में की एसीबी ने मामले की जांच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

तहलका डॉट न्यूज