November 24, 2024
IMG-20210803-WA0032

कोटपूतली(संजय जोशी):- भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेष महामंत्री एवं जयपुर सम्भाग प्रभारी माननीय मदन दिलावर दिनांक 02 अगस्त 2021 को कोटपूतली नगर मण्डल के प्रवास पर रहे। सोमवार को स्थानीय आरटीएम होटल में माननीय मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं, महिला उत्पीड़न, राजस्थान में बिजली-पानी की समस्याओं एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक प्रेस वार्ता की।

इसके पष्चात नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला की अध्यक्षता में मण्डल बैठक का आयोजन अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डल संयोजक पूरण मल सैनी, मण्डल महामंत्री बालकृष्ण सैनी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट देवेन्द्र कुमार आर्य एवं उपाध्यक्ष शषि मित्तल, सत्यनारायण कौषिक, पार्षद प्रमोद सैनी ने माला एवं साफा पहनाकर मंचस्थ अतिथियों, सम्भाग प्रभारी मदन दिलावर, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सम्भाग प्रषिक्षण प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ. फूलचन्द भिण्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल, जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, एससी मोर्चा प्रदेष मंत्री सुबेसिंह मोरोड़िया का स्वागत किया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने से पूर्व दिलावर ने बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की जानकारी ली। संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता संगठन की रीड होती है तथा कार्यक्रम के माध्यम से ही कार्यकर्ता की कार्यषैली में निखार आता है, कार्यक्रम ही वह प्लेटफार्म है जहॉं कार्यकर्ता का निर्माण होता है एवं कार्यकर्ता के धैर्य एवं अनुषासन की परीक्षा होती है, इसलिए कार्यक्रम में अपेक्षित कार्यकर्ता को आवष्यक रूप से आना ही चाहिए।
नगरपालिका पार्षद, व पूर्व पार्षदो को सम्बोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि पार्टी ने विष्वास कर हमें टिकट दिया था इसलिए अपने अपने वार्ड में हमें जनसेवा एवं पार्टी हित के कार्य अनवरत करते रहना चाहिए। हमारे प्रयास से आमजन को पानी-बिजली व सड़क की सुविधाएं मिले ऐसा प्रयास करना चाहिए कि भाजपा का कार्यकर्ता आमजन के सुख दुख में हमेषा भागीदार रहता है। राजनैतिक दुर्भावना से भाजपा पार्षदों के वार्डवासियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दास्त नही होगा। सुनवाई नही होने पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्षन करने से भी पीछे नही हटना चाहिए।

डॉ. फूलचन्द भिण्डा एवं मुकेष गोयल ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। मेरा वार्ड स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम के तहत उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने की संकल्प दिलाया तथा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य चौराहे पर पहॅुचकर सब्जी ठेलीवालो एवं दुकानदारों को कपड़े के थैले उपलब्ध करवाये एवं प्लास्टिक का उपयोग नही करने का आग्रह किया।

कोरोना काल में काल कलवित हुए भाजपा कार्यकर्ता स्व. बलराम सैनी(डॉ. गुरू) के घर पहॅुचकर परिजनों को सान्तवना दी। इस दौरान समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बूथ संख्या 78 में बूथ समिति एवं बूथ कार्यकर्ताओं की एक बैठक गंगा कॉलोनी में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा बूथ सषक्त बूथ की योजना बनाकर कार्य करने की आवष्यकता है।
आखिर में कोटपूतली नगर के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो के प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापार महासंघ अध्यक्ष मैथिलीषरण बंसल एवं कर सलाहकार यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट अषोक बंसल ने व्यापारियों की तरफ से सरकार को व्यापारियों के हितों की योजना बनाने का आग्रह किया।

दिलावर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी हमारे देष के लिए कर संग्रहण का कार्य करता है, जिससे हमारे देष का विकास होता है। डीजल व पैट्रोल की मुल्यवृद्धि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय राज्य सरकार केन्द्र से अधिक टैक्स वसूल करती है जिससे पड़ोसी राज्यों की तुलना मे हमारे राज्य में डीजल पैट्रोल का मूल्य अधिक है। लोगों को राहत देते हुए राज्य सरकार को बिजली के बिलों एवं डीजल पेट्रोल पर लिये जाने वाले टैक्स को कम करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए। कार्यक्रम के आखिर में मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी एडवोकेट अषोक योगी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाष पंसारी ने किया।

बैठक में जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, मण्डल प्रभारी ललित गोयल, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष राज सोनी, सुन्दरलाल सैनी, भैरूलाल मीणा, मंत्री संजय टेलर, सतीष सैनी, अजय कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेष चौधरी, भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, आटी सैल प्रभारी रिंकू सैनी, विषेष आमंत्रित सदस्या सुरेष मौठूका, सुन्दरपाल सिंह जादौन, मनोज भूषण, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा मित्तल, भाजयूमो अध्यक्ष कपिल शर्मा, महामंत्री दयाराम कुमावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिल्लूराम सैनी, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय आर्य, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रघुवीर मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, मण्डल अध्यक्ष कैलाष स्वामी, रमेष रावत, सुभाष घोघड़, यादराम जांगल, मन की बात कार्यक्रम के मण्डल संयोजक सीताराम बंसल, मण्डल सहसंयोजक कमलेष प्रजापत शक्तिकेन्द्र प्रमुख एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, मुकेष गुर्जर, पार्षद रामकरण सूद, कार्यकारिणी सदस्य, विषेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चा अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र प्रभारी एवं शक्तिकेन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, प्रदेष एवं जिला पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज