November 24, 2024
IMG-20210803-WA0021

पावटा/(जयपुर ग्रामीण) शशिकांत शर्मा
खेलना गाँव में पहली बारिश ने बताया अपने गाँव का हाल,जहाँ सैकड़ों यात्री रोज बाबा टिलाजी जी महाराज के दर्शन करने आते हैं और रास्ता में पानी भरा होने से परेशानी उठानी पड़ती है हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत खेलना की। सरपंच राजकुमार धानका को इस समस्या के बारे मे ग्रामीणों ने कई बार अवगत करवा दिया गया,लेकिन सरपंच महोदय के आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। थोड़ी सी बारिश में खेलना के वार्ड नं 3 मेन रास्ते की पोल खोल दी।

ग्रामीण मनोज टीलावत, हरीश,अशोक सैन, राकेश टीलावत का कहना है कि बारिश का पानी आम रास्ते में इस तरह भर जाता है जैसे स्विमिंग पुल हो सरपंच को पूर्व में भी निवेदन किया गया था लेकिन बात को गंभीरता से न लेकर टालम टोल कर जाते हैं जिससे समस्त ग्रामवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है,ग्रामीण कृष्ण बाकोलिया ने बताया की पानी भरने से मकान की दीवार रिसने लगी है यदि ये हालत रहे तो दीवार गिरने से कोई भी अनहोनी हो सकती हैं, खेलना सरपंच राजकुमार धानका से ग्रामीणों ने इस समस्या का हल जल्द निकालने के लिए कहा गया है।

तहलका डॉट न्यूज