कोटपुतली:(संजय जोशी) यादव महासभा जयपुर जिला देहात के तत्वावधान मे जयपुर रोड स्थित श्री कृष्ण महिला छात्रावास चौमू मे आर ए एस नवचयनित प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम स्टेट मोटर गैराज राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य , डॉ कर्णसिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद की अध्यक्षता तथा युवा यादव प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र यादव (बानसूर विधानसभा प्रत्याशी), जिला अध्यक्ष सरदार सिंह चोरिया,पूर्व प्रधान हरसहाय यादव,युवा नेता छुट्टन यादव,हरीश यादव,डॉ रामगोपाल यादव हृदय रोग विशेषज्ञ,एडवोकेट अजय यादव सुप्रिम कोर्ट दिल्ली के विशिष्ठ आतिथ्य मे आयोजित हुआ।
जिला उपाध्यक्ष व्याख्याता रामकरण यादव के अनुसार इस सम्मान समारोह मे कोटपूतली क्षेत्र की पाँच आर ए एस नवचयनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमे करणसिंह यादव पुत्र रामेश्वर यादव, मीनाक्षी यादव पुत्री शिवताज यादव शक्ति विहार,कोटपूतली,अनिता यादव पुत्री कृष्ण यादव देवता,हरीश यादव पुत्र रतिराम यादव आसपुरा,हरीश यादव पुत्र प्रकाश यादव पनियाला मोड को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से अध्ययन करने,समाज को बुराइयों से बचकर शिक्षा के क्षेत्र मे ध्यान देने, प्रभु श्री कृष्ण की प्रेरणा से वर्तमान संसार मे व्याप्त पाखंड,अंधविश्वास,कुप्रथा जैसी धार्मिक एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के साथ समाज की निर्धन प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान करने जैसी समाजोपयोगी बातों पर बल दिया तथा इसी के साथ उपस्थित सभी ने केन्द्र सरकार मे राज्य सभा सांसद डॉ भूपेन्द्र सिंह यादव को पर्यावरण व श्रम मंन्त्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये आगामी 19 अगस्त को जयपुर मे उनका ससम्मान अभिनन्दन करने का निर्णय लिया।
समारोह मे नवचयनित प्रतिभाओं मे महिला प्रतिभागियों की अच्छी सफलता से उत्साहित क्षेत्र की बडी संख्या मे महिलाओं द्वारा हर्ष गीत गाते हुये उपस्थिति देकर महिला प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करना विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा जिसके लिए समारोह मे उपस्थित समाज के सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष सरदार सिंह चोरिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान गिरधारी लाल गरूजी अध्यक्ष कोटपूतली,रामनिवास यादव पूर्व तहसीलदार अध्यक्ष पावटा सहित सभी तहसील अध्यक्ष,जिला कार्य कारिणी के सदस्य, जिला उपाध्यक्ष व्याख्याता रामकरण यादव,जिला महामंत्री शंकर कलालिया,राजेश बडीगर पावटा,जगदीश सरपंच कंवरपुरा,किशनलाल गरूजी,हरि पहलवान,बोदूराम,डॉ रामनारायण,डॉ विजय यादव,नन्दकिशोर सरपंच,भगवानसहाय धांसिल,राजेन्द्र शा. शिक्षक , शिवताज प्रधानाचार्य,रामेश्वर शा.शिक्षक,लालचंद चोरिया,रमेश जालसू कैलाश ,वंदनायादव,सीमा यादव,सुषमा यादव सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।