October 1, 2024



पावटा/जयपुर (शशि कांत शर्मा)
क्षेत्र के वन विभाग परिसर में 72 वे वनमहोत्सव के अवसर पर घर-घर औषधि योजना की शुरुआत विधायक इंद्राज गुर्जर ने औषदि युक्त पौधे से भरे दो ट्रेक्टर को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, सहित अन्य प्रकार के पौधे घर-घर औषधि पहुचाने की शुरुआत की। इस अवसर पर एसडीम राजवीर यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटपूतली बाबूलाल गुर्जर, वनपाल पावटा जितेंद्र मीणा, नितेंद्र मानव, गोपाल अग्रवाल, विनोद यादव,राजेंद्र सैनी,अजय सैनी,सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विधायक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 72 वे वन उत्सव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आज इसकी शुरुआत की है इससे हर व्यक्ति को निरोग रखने के लिए सरकार ने अनूठी पहल की है जिसके तहत अश्वगंधा तुलसी गिलोय के पौधे हर व्यक्ति के घर घर में पहुंचाने के लिए आगामी 6 महीने में सभी को वितरण किये  जाएंगे ताकि हर व्यक्ति निरोग रहे।

तहलका डॉट न्यूज