November 24, 2024
IMG-20210801-WA0038

बिजयनगर:(सुरेंद्र सिंह भाटी)

पिछले तीन, चार दिनों से राजस्थान के सभी जिलों में मानसून सक्रिय है। इस बीच झमाझम बारिश का दौर जारी है। शनिवार की पूरी रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होती रही। अनेकों बार हवा ने आंधी का रूप लिया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 48 घंटे तक मानसून के सक्रिय रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने के पूर्ण आसार हैं।

विजय नगर में भी जमकर बरसे मेघ बीते 24 घंटों के अंदर लगभग 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है बहुत से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है।वह खारी नदी बरल सेकंड के वहां पानी का बहाव चल रहा है अच्छी बारिश के कारण नदी के बीच के कुआं में पानी का भराव देखने को मिला वह 5 फीट 7 फीट खाली रहे साथ ही नदी में जो बजरी का खनन होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे वह भी लबालब पानी से भरे नजर आए तो एक और विजय नगर क्षेत्र के निचले भागों में पानी के भराव के कारण अधिकतर जगह समस्याएं सामने खड़ी रही जिसमें मुख्य मार्ग बापू बाजार बस स्टैंड महावीर भवन व सत्यनारायण मंदिर के पास कृषि मंडी चौराहा खाईलैंड मार्केट शिव मन्दिर केकड़ी चौराहे अंबेडकर के पास शांति गेस्ट हाउस के पास पानी का भंवर बाड़ी आदि अनेक इलाकों में पानी का भराव रहने से आने जाने वाले को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ा।

वही नगर पालिका द्वारा जेसीपी लगवा कर पानी की निकासी के लिए व्यवस्था कराई गई।