जयपुर-श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्री बालाजी गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट हर वर्ष बंजर जमीन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करता है। संस्था की ओर से हजारों पेड़ लगाए जा चुके हैं और यह क्रम निरंतर जारी है।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की गई इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में 21 वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर श्री बालाजी जन्म कल्याण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं प्रभु दयाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।