November 24, 2024
IMG-20210723-WA0105

जयपुर-दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। आज प्रातः ब्रह्म बेला में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने वेदव्यास जी महाराज एवं पूर्व आचार्यों का पूजन अर्चन आरती कर साधकों को दीक्षा देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया।


मंदिर परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए साधकों को मंत्र दीक्षा दी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं आने वाले भक्तों को सेनीटाइज करवाया जा रहा है।


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट एवं पेनजॉन एनजीओ संस्था द्वारा 1108 तुलसी वृक्ष बांटने का लक्ष्य रखा गया है। सभी भक्तों को दीक्षा के साथ तुलसी वृक्ष उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।


स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि सभी भक्तों को मंत्र दीक्षा के साथ संकल्प कराया जा रहा है कि हर घर में तुलसी का वृक्ष लगाएं तुलसी का पूजन अर्चन करें इससे परिवार स्वस्थ और निरोगी रहेगा इसी कामना के साथ मंत्र दीक्षा दी जा रही है।


कल शनिवार 24 जुलाई को भी गुरु पूर्णिमा महापर्व मनाया जाएगा एवं साधकों को मंत्र दीक्षा दी जाएगी।

तहलका. न्यूज़- डॉक्टर अमर सिंह धाकड़