कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ ने नरेगा के माध्यम से गड्डे खुदवाये व असलम मोहम्मद के सहयोग से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कानिया में ग्यारस के पावन पर्व पर विद्यालय के मैदान में पूरे स्टाफ के सहित करीब 125 पौधे का पौधा रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक और महिलाएं भी उपस्थित थे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रेम शर्मा ने सभी गणमान्य जन का आभार जताया व सभी से आग्रह किया कि वह इस मौसम में कम से कम प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे गांव में कहीं भी लगाए और वातावरण को शुद्ध करने में अपना दायित्व का पालन करें।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों ने प्रण लिया कि हम कम से कम 2 पौधे अपने निजी स्तर पर लगाएंगे व इसे जीवित रखने का प्रण भी लिया इस कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा स्टाफ हेमराज लखारा,दिलीप पंवार ,अशफ़ाक मोहम्मद ,मीनाक्षी शर्मा, सरिता चौधरी, और वसुंधरा स्वामी उपस्थित थे वह रिटायर्ड टीचर पालीवाल जी भी मोजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज (सुरेंद्र सिंह भाटी)