September 30, 2024

जयपुर-दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा पावन पर्व 23 जुलाई शुक्रवार एवं 24 जुलाई शनिवार को स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज एवं महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा।

श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट की बैठक में गुरु पूर्णिमा पर्व की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष चंद्रप्रकाश झालानी एवं सचिव सुनील सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेंगे। प्रातः वेदव्यास जी महाराज के चित्र का पूजन आरती और उनके द्वारा लिखित ग्रंथों का पूजन आरती होगी फिर पूर्व आचार्यों के चित्र पूजन के पश्चात चरण पादुका पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात पूर्व आचार्यों की आरती की जाएगी एवं नए साधकों को दीक्षा दी जाएगी।

दिन भर गुरु गीता का पाठ एवं संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा। कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए सभी भक्तजनों के आगमन प्रस्थान की व्यवस्था की जायेगी जिससे की मंदिर परिसर में भीड़ इकट्ठी ना हो सके एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए साधकों को दीक्षा दी जाएगी।
कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए भंडारा प्रसादी का आयोजन नहीं किया जाएगा भक्तों को दोना प्रसादी वितरित की जाएगी सभी भक्तों को मास्क लगाकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

आज की बैठक में श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश झालानी, सचिव सुनील सोनी, पंडित गोविंद नारायण भातरा, कान सिंह राठौड़, उदयवीर चौधरी, गौरव बाजपेई, राजेंद्र गुप्ता, अक्षय खांडल सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता-डॉ. अमर सिंह धाकड़

तहलका डॉट न्यूज