February 19, 2025
IMG_20210715_151031

हरियाणा-आज 15 जुलाई को जगराम फाउंडेशन के तत्वाधान में गुरुग्राम में कुलदीप कटारिया (पूर्व चेयरमैन) के जन्मदिवस पर कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 5 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुलदीप कटारिया के जन्मदिवस पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित होता है।

इस अवसर पर कुलदीप कटारिया ने बताया कि इस बार कोरोना संकटकाल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है।

आपके रक्त से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तहलका. न्यूज़ राजस्थान के प्रधान संपादक भरत शर्मा ने कुलदीप कटारिया जी को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपके द्वारा जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को रक्त पहुंचा कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए आप बधाई के पात्र है।

तहलका डॉट न्यूज