कोटपूतली ( संजय जोशी )
पवाना अहिर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पवाना अहीर, बामनवास, चतुर्भुज, कंवरपुरा, कुजोता, भालोजी, बसई, कांसली-फतेहपुरा, गौरधनपुरा, मोहनपुरा, नांगलपंडितपुरा के चतुर्थ श्रेणी से प्रधानाचार्य तक के 275 कार्मिकों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य महेश चंद यादव द्वारा पेश की गई।विद्यालय विकास की प्रतिवेदन रिपोर्ट से प्रभावित होकर मंत्री महोदय ने अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुये सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथि राज्य मंत्री का प्रधानाचार्य व सरपंच पूरणमल खटीक सहित ग्रामवासियों ने इस वर्ष जयपुर जिले की एक मात्र स्वीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पवाना अहीर में ही स्वीकृत कराने पर आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने शारदे बालिका छात्रावास भी पवाना अहिर मे खुलवाने की घोषणा की। इसी के साथ दो करोड ग्यारह लाख की पेयजल योजना स्वीकृत कराने पर भामाशाह गोकुल चंद मित्तल, सरपंच पूरणमल खटीक, घीसाराम रावसाहब ने राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन व्याख्याता रामकरण यादव ने किया।
सम्मान समारोह के बाद राज्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब का दायित्व है। इस मौके पर रामजीलाल, सुलतान बाबूजी, रतिराम, बाबूलाल, रामकिशोर, मुखराम, ओमप्रकाश मीणा सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार नारेहडा के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रजी माध्यम विद्यालय में शनिवार को राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत् कार्मिको का सम्मान किया गया। इस दौरान नारेहडा, शहरी नोडल कोटपूतली, सरूण्ड़, खड़ब, राहेडा, कल्याणपुरा खुर्द, सुंदरपुरा, अमाई क्षेत्र के 326 कार्मिकों का कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छीतरमल सैनी, रघुवीर यादव, सीबीईओं अनिल यादव, एसीबीईओं दयाराम चौरडिय़ा, मनोरमा यादव, राजेन्द्र सैनी, महेन्द्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, लालचन्द यादव, मदनलाल टेलर, पवन स्वामी रहे।
इस दौरान राज्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य पूनम यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ख्यालीराम सैनी व दिनेश यादव ने किया।
तहलका डॉट न्यूज