November 24, 2024
IMG-20210710-WA0014

संवाददाता (संजय जोशी)

कोटपूतली दिनांक 09.07.2021:- क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा गुरूवार को बूचाहेड़ा मौहल्ला में पुलिस की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा असहाय महिलाओं के साथ मारपीट करने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा नेता मुकेष गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटपूतली थाने पहुचकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता मुकेष गोयल ने जयपुर ग्रामीण एसपी से भी बात की तथा घटना की जॉंच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने व इस घटना में लिप्त व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर एसपी ने बताया कि एक आरोपी पुलिसकर्मी शेर सिंह यादव को लाईनहाजिर किया जा चुका है तथा शेष अन्य के खिलाफ 24 घंटे में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

लेकिन गोयल ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग पुनः की, जिस पर एसपी ने दूसरे आरोपी पुलिसकर्मी सुरेष चन्द यादव को भी लाईनहाजिर कर दिया तथा मामले की जॉंच बदलकर थानाधिकारी कोटपूतली को सौंपी गई। गोयल ने इस अवसर पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्तमान में कोटपूतली में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है। यदि समय रहते इसमें सुधार नही किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता उग्र आन्दोलन करेगें।

इस अवसर पर सैनी समाज अध्यक्ष बिड़दीचन्द सैनी, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ नेता हनुमान प्रसाद सैनी, मण्डल संयोजक पूरण सैनी, राजेन्द्र सिंह भौनावास, बजरंगलाल शर्मा, पूरब मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, पूर्व चैयरमैन महेन्द्र सैनी, भाजपा जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद प्रमोद सैनी, सुन्दर सैनी, भाजपा नगर महामंत्री देवेन्द्र आर्य, कैलाष चन्द सैनी, रामनिवास रावत, दिलीप यादव, बगुलाप्रसाद स्वामी, रमन सैनी, महेष रहीसा, छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, महेष सैनी, अरविन्द सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष नरेष मेहरा, एडवोकेट षिवकुमार शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, जयराम गुर्जर, रामसिंह सैनी, ओजस्वी यादव, सीताराम बंसल, रोहिताष सैनी,अमीचन्द धानका आदि सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।