बहरोड़ विधायक द्वारा SDM से किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में आदिवासी मीणा समाज सीकर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग!
बहरोड़ विधायक के खिलाफ आदिवासी समाज हुआ लामबंद, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से की न्याय की मांग…
ज्ञान चन्द/अजीतगढ़
सीकर:- बहरोड़ विधायक बलजीत यादव व उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा के बीच हुए विवाद के बाद आदिवासी मीणा समाज, सीकर ने उपखंड अधिकारी के समर्थन में समाज के प्रमुख पूर्व अध्यक्ष कैप्टन जय नारायण मीणा के नेतृत्व में एडीएम धारा सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया है तथा जल्द मुख्यमंत्री महोदय से विधायक बहरोड के खिलाफ कार्यवाही करने व SDM श्री संतोष कुमार मीणा को न्याय दिलानेकी मांग की।
इस दौरान घटना को लेकर आदिवासी समाज के देवी सिंह मीणा , प्रोफेसर श्री पूरणमल जी मीणा, जगदीश मास्टर जी दाता, एडवोकेट विनोद कुमार मीणा, प्रहलाद जी कालू सर, भोलाराम सरपंच बिडोली, राजकुमार मीणा रानोली, बनवारीलाल मियां की ढाणी, धूनी लाल, मनोहर लाल मीणा, संजीव कांवत,सोहन सिंह कांवत सांवरमल मीणा, जेपी मीणा, बाबूलाल मीणा, प्रहलाद मुगेण, देशराज मीणा रानोली, बजरंग लाल मीणा बाडिया वास, रामचंद्र मीणा , सहित संपूर्ण समाज ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। तथा यथाशीघ्र न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
तहलका डॉट न्यूज