November 24, 2024
IMG-20210707-WA0013

बिजयनगर:(अनिल सैन) भारतीय जनता पार्टी मण्डल बिजयनगर वे महिला मोर्चा के तत्वाधान मे वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष अनिता मेवाडा के सानिध्य मे पूरा हुआ इस मौके पर सरिता जी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का अमूल्य अंग है। अगर ये हमारे जीवन में नही रहे तो हम खाने पीने ओर सांस लेने के काबिल भी नही रहेंगे। इसलिए वृक्ष लगाए ओर अपने जीवन को बीमारियों से घिरने से बचाये। पेड पौधे ही प्रकृति की महान शोभा के भंडार है।

अनिता इन्द्रजीत मेवाडा वनों के द्वारा प्रकृति का जो रूप खिलता है, वह मनुष्य को प्रेरित करता है।दूसरी बात यह है कि वन ही मनुष्य, पशु- पक्षी, जीव -जंतु आदि के आधार है। वन के द्वारा ही सब के स्वास्थ्य की रक्षा होती है। चैयरमैन श्री अनिता जी मेवाडा ने नगर वासियो से अपील कि पेड हमे जीवन देते है और जो हम जन्म देते है वह हमारे माता पिता है इसलिए पेड हमारे माता पिता सम्मान है इसलिए इन कि देख भाल करे वृक्ष पृथ्वी पर जीवन का आधार होते हैं।

आशिष सांड धरती पर जीवन बिना ऑक्सीजन के जी नहीं सकता। यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। ये शुद्ध हवा हमें पेड पौधो द्वारा ही प्राप्त होती है। पेड़-पौधे धरती के हरे फेफड़े धर्मी चन्द खटोड जो प्रदूषण का जहर पीकर हमें बीमारियों के कहर से बचाते है।

वृक्ष प्रकृति के अनमोल कारखाने है, जिनमें प्राणवायु आक्सीजन बनती है, जो हमें जिंदा रखने के लिए मदद करती है।

इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा, महिला मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष मुकेश कँवर, एस टी मोर्चा अध्यक्ष यश मीणा,आई टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रकाश जी रावत , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सतीश ओझा , भाजयुमो महामंत्री हितेश मेवाडा , महेश टाक करण सिंह राधेश्याम मोनू वर्मा मनीष मेवाडा मुकेश प्रजापत सचीन मेवाडा रिषेश नगरपालिका जन प्रतिनिधी गण मनोहर कोगटा मनिष वैष्णव , निधि शर्मा,व्रिकम सिंह करण सिंग राठौड़, राधेश्याम वैष्णव, ऋषभ सोनी,प्रदीप चौधरी, सुमेर सिंह, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा चित्रा टेलर। इस कार्यक्रम मे प्रकाश रावत ने I T के महत्व को बताते हुऐ कहा कि आज का युग मेल्टी मिडिया का युग है आज सोशल मिडिया के द्वारा ही सभी काम सम्भव है ।

तहलका डॉट न्यूज