जयपुर: सलोनी सर्व विकास संस्थान द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए आज विशाल परिंडॉ अभियान चलाया गया इस अभियान में संस्था द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर 150 परिंडे लगाए गए यह परिंडे जयपुर शहर के सिविल लाइन, मालवीय नगर, मानसरोवर, विद्याधर नगर, वैशाली नगर में लगाए गए।
पक्षियों के लिए एक परिंडे में पानी तथा दूसरे में दाने की व्यवस्था की गई संस्था द्वारा चलाए गए अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमारी रूक्ष्मणि देवी ने शिरकत की राजकुमारी रूक्ष्मणि देवी ने संस्था के पदाधिकारियों की संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था के अभियान व समय-समय पर संस्था द्वारा गरीब असहाय बच्चों की सहायता, परिवार के लिए राशन आदि समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में संस्था द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम में स्वयं भी संस्था को सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग करने की अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमारी रूक्ष्मणि देवी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही समाज के अन्य वर्गों से भी अपील की कि वह भी समय-समय पर समाज के असहाय गरीब परिवार व बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करते रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रियंका बिश्नोई, सचिव सलोनी विश्नोई, को सेक्रेटरी राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष वैभव बागड़ा , विकास श्योराण, मनु सिंह चौहान, अंकित दुसाद,योगेश यादव, नव्या सिंह, शिवम शर्मा, दर्शन शर्मा, मीना श्रीवास्तव, ऋतु जैन, संगीता मेहता, विमला सिसोदिया, ज्योति विश्नोई, विकी गोस्वामी, शिफाली अग्रवाल, श्वेता शर्मा, रुचि साधवानी, राजकमल बिश्नोई, मीनाक्षी माथुर, मृत्युंजय एवं संरक्षक राकेश शर्मा, नीलम विश्नोई उपस्थित थे।
आज ही नई दिल्ली में मनु सिंह चौहान ने संस्था की एक और ब्रांच का शुभारंभ किया जयपुर के साथ-साथ नई दिल्ली में भी परिंडा अभियान कार्यक्रम चलाया गया भविष्य में जल्दी ही संस्था की और भी राज्यों में ब्रांच खोली जाएगी।