कोटपूतली- कोरोना काल में अग्रिम मोर्चे पर आकर सेवा दे रहे
पुलिसकर्मियों को क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया।
इसको लेकर निकटवर्ती सरूण्ड, पनियाला व प्रागपुरा पुलिस थानों में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहाँ राज्यमंत्री यादव ने पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह व
प्रशस्ती पत्र प्रदान किये।
विभिन्न जगहों पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना काल में अग्रिम मोर्चे पर आकर मानवता की सेवा का अपना फर्ज निभाया है। जब कोरोना संक्रमितों के आसपास सब जाने से डरते थे। तब पुलिसकर्मी ही आगे आकर अपने फर्ज को निभाते थे। ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना भी गौरव की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम जगदीश आर्य ने की।
इस दौरान एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव व एसडीएम सुनीता मीणा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पनियाला थाने में एसएचओ इन्द्राज सिंह ने आभार व्यक्त किया। जबकि सरपंच लक्ष्मण रावत, गोनेड़ा सरपंच एड. देवेन्द्र रावत, मोलाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शीशराम गुर्जर, सांगटेडा सरपंच सोनू चौधरी, रायकरणपुरा सरपंच समेत अन्य मौजुद थे। इसी प्रकार सरूण्ड थाने में भी राज्यमंत्री ने स्टॉफ सदस्यों को प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने लम्बित प्रकरणों में जल्द खुलासा किये जाने की बात कही। इस मौके पर सरूण्ड एसएचओ सवाई सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कोटपूतली एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष मीणा, उप सरपंच रामप्रताप सैनी, रामनारायण विजय, पूर्व सरपंच जसवंत माठ व संजय जोशी समेत अन्य मौजुद थे।