November 24, 2024
IMG-20210702-WA0052

कोटपुतली: संवाददाता (संजय जोशी)
राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल व राजकीय सरदार विधालय में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित

राज्यमंत्री ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में आईसीयु वार्ड व वॉटर कूलर मय आर ओ प्लांट का किया उद्घाटन

कोटपूतली (संजय जोशी)। स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयु वार्ड का उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल परिसर में लगाये गये। वॉटर कूलर मय आर ओ प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे अस्पताल के समस्त चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों, रेडियोग्राफर, लैब टैक्निशियन, सफाईकर्मियों समेत प्रत्येक कर्मचारी को प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मानवता को बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग ने एकजुट होकर अपना योगदान दिया है। यह अपने आप में देश की संस्कृति का उत्कृष्ठ उदाहरण है। जिसमें चिकित्साकर्मी सबसे पहले आते है। उन्होंने आगे भी सभी से सेवा भाव रखते हुए कार्य करने की बात कही। पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने स्वागत उद्बोधन दिया।

जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्वनी गोयल, डॉ. प्रमोद भदोरिया, नर्सिंग अधीक्षक मित्रसैन यादव, अशोक शर्मा आदि के द्वारा राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। इसी प्रकार राजकीय सरदार विधालय में भी राज्यमंत्री यादव ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया।

उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को अपनी सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए सम्भावित तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखकर हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्थानीय बीसीएमओ कार्यालय, राजकीय सरदार जनाना
अस्पताल, युपीएचसी नागाजी की गौर समेत क्षेत्र के समस्त सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडीकल स्टॉफ को प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कोरोना योद्धाओं
के सहयोग को अतुलनीय बताया। विधालय की प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव,
एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, हँसराज यादव समेत अन्य मौजुद थे।

तहलका डॉट न्यूज