बिजयनगर:(अनिल सैन)
बिजयनगर जालिया सेकंड गांव स्थित गोपाल हार्डवेयर कृषि यंत्र जालिया सेकंड जांगिड़ की दुकान पर बुधवार को जैविक खेती अपनाने को लेकर काश्तकारों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें किसानों को जैविक खेती के फायदे बताए गए बैठक के दौरान नेट सर्फ कंपनी के कोलेस्टर शुभकरण वर्मा फील्ड ऑफिसर समुंदर सिंह राठौड़ विजयनगर ने बताया कि वर्तमान में हम खाद्य के नाम पर एक तरह की जहरीली वस्तुएं ही खा रहे हैं हमें देंगी दामों के पेस्टिसाइड का फेस फसलों में इस्तेमाल करते हैं।
जिससे हमारे शरीर में कहीं तरह के रोग हो जाते हैं कंपनी के शिवराज जांगिड़ ने बताया कि अब हम एक बार फिर बुजुर्गों का के समय में शुरू की गई।
पारंपारिक जैविक खेती को फिर से अपनाना होगा बैठक में सतनारायण छिपा बाबूजी नानूराम सिखवाल गोपाल जांगिड़ महावीर माली मनीष जांगिड़ जालिया सेकंड के काश्तकारों को जैविक खेती के फायदे बताएं। उन्हें किसानों को जैविक खेती अपनाने की बात कही।