जयपुर-झोटवाड़ा इलाके में लोहे के पीपे बनाने की फैक्ट्री की मालकिन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के सिर पर चोट का गहरा जख्म मिला है। कमरे के फर्श पर खून फैला हुआ नजर आया।
बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय मृतका निर्मला खेमका शालीमार चौराहे के पास स्थित प्लॉट नंबर 76 बी में अकेली रहती थी। उनका परिवार शास्त्री नगर इलाके में रहता है वह फैक्ट्री का कामकाज पूरा होने पर घर चले जाते हैं। मंगलवार को भी रोजाना की तरह वे घर चले गए इसके बाद निर्मलादेवी फैक्ट्री में अकेली थी।
सवेरे जब ड्राइवर आया तो उसने मृतकों को फर्श पर गिरे हुए देखा तो उसने मृतका के बेटे राजेश को फोन पर सूचना दी इसके बाद बेटे बहु फैक्टरी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा सहित एफएसएल की टीम एवं थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।