September 21, 2024

जयपुर(जे.पी. शर्मा) कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशों के बाद तीन महीने से बंद सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के कपाट सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं के लिए रोजाना शाम 4 बजे तक खोल दिए गए हैं। अलसुबह 5 बजे से ही अपने आराध्य देवी-देवताओं के दर्शनों के लिए मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। इस बीच जयकार गूंजते रहे।

पुलिस और मंदिर प्रशासन के सेवकों द्वारा दर्शनार्थियों से मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील चलती रही, लेकिन श्रद्धा के सैलाब में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को लोग भुला बैठे और दर्शनों की होड़ में लगे रहे। जयपुर के प्रमुख गोविंद देव जी मंदिर, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर, चांदपोल हनुमान मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में सुबह 5 बजे से मंदिर के कपाट खुले।

लेकिन भक्तों को दर्शन करने की अनुमति सुबह 7 बजे बाद मिली। महंत अंजन गोस्वामी ने बताया कि आगामी दिनों तक गोविंद देव मंदिर में मंगला आरती, ग्वाल, संध्या और शयन की झांकियों में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रखा जाएगा।

तहलका डॉट न्यूज