जयपुर: जयपुर-मंगलम सिटी हाथोज में गुरुद्वारे के पास स्थित पार्क में एक सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड पंच बी पी सिंह ने बताया कि मंगलम सिटी की बिजली-पानी, रोड, सीवरेज संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर इस सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है।
इस अवसर पर दिलीप सिंह सोढा ने कहा कि हमें इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी आवश्यकता पड़ने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना होगा एडवोकेट राजेंद्र मोदी ने कहा कि हम समस्या के लिए लीगल तरीके से लड़ेंगे फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो रोड जाम करनी पड़े तो हम तैयार हैं।
इस अवसर पर गुरचरण सिंह, शत्रुंजय सिंह, प्रहलाद कुमार, दीपेंद्र सिंह, महेश यादव, शेर सिंह, बरखा तंवर, नरेंद्र सिंह, पोकर बेनीवाल, राजवीर सिंह, प्रवीण, कन्हैयालाल शर्मा, रंजीत सिंह, निरंजन शर्मा, राजेश सोमानी, नरेश चौधरी, रिचपाल ओला, भगवान सिंह, अनिल अग्रवाल, लेखराज गुर्जर, सुनील बंजारा, विक्की नागपाल, पवन शर्मा, एपी जादौन, गोपाल राव, मनोज कुमार, पंकज जैन सहित सभी कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज